Machh Mani - माछ मणि या मच्छ मणि स्टोन क्या और इसके लाभ क्या हैं
क्या है माछ मणि स्टोन जो हीरे-मोती-पन्ने से भी अधिक असरदार है ? कौन पहने ? इस अनमोल मणि की कीमत क्या है ? कैसे मिलेगी ओरिजिनल मच्छ मणि ? एक विशेष मछली से एक पत्थर निकलता है, इसका नाम ही मच्छ मणि रखा गया है | ऐसी मान्यता है कि राहु ग्रह जनित दोषों को दूर करने के लिए मच्छ मणि बहुत ही लाभदायक सिद्द होती है | जन्मपत्री में काल सर्प दोष हो अथवा राहु की दशा, अन्तर्दशा या राहु का किसी कारण से गोचर शुभ राशी में न हो तो माछ मणि वहां भी बहुत अच्छा काम करती है | अगर मणि देखना है या इसके बारे में और भी विस्तार से जानना है तो इस पर एक सार गर्भित यू टयूब में वीडिओ भी देख सकते हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें