Why Intellectuals Are Fail in Astro Conference, Meets, Public Gatherings...

What actually Astrological conferences are providing?
Why intellectual astrologers are fail in such astro meets, conferences, shivir etc.
ज्योतिषियों की भीड़ में मैं किसलिए फेल हूँ .........................
क्यूंकि वाह्य आडम्बर और ज्योतिष वाली वेश-भूषा नहीं है
कभी देता नहीं वह चालू चीज़ें जो आम आदमी को आकर्षित करे
क्यों कि मुझे क्रिएटिव कार्य करने हैं बहुत से
यदि इन छोटी और बेसिरपैर की बातों में लग गया
तो अपने मूल लक्ष्य से भटक जाऊंगा
मनन करें.......
एक आदमी अपने को  टेम्पर करके, स्वाध्याय, तपस्या-साधना आदि करके ज्योतिष बन रहा है और एक मात्र सम्मलेन आदि से एक उपाधि लेकर.....

टिप्पणियाँ